रांची :दिल्ली में सोमवार की शाम हुए बम धमाके के बाद पूरे झारखण्ड में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।इसी दौरान राँची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर राँची जिले के थाना प्रभारियों व ओपी प्रभारियों ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस टीमें तैनात की गईं, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ उनके पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की गई। यह जांच आगे की जारी रहेगी।
मंत्री दीपिका पांडे सिंह का आदेश बेअसर !
रांची : झारखंड सरकार में ग्रामीण विका मंत्री दीपिका पांडे सिंह के आदेश का विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा...











