रांची : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालसिरिंग पुल के पास रविवार देर रात दो अज्ञात युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।
पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि पुल के पास दो युवकों के शव पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हत्या किसी दूसरी जगह पर कर शवों को सुनसान इलाके में फेंका गया है। घटनास्थल पर खून के ज्यादा निशान नहीं मिलने से यह आशंका और गहरी हो गई है रांची मर्डर मामले की जांच में जुटी पुलिस
अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। न तो उनके पास से कोई पहचान पत्र मिला है और न ही उनके कपड़ों में ऐसा कोई सुराग मिला जिससे उनकी पहचान हो सके। स्थानीय ग्रामीणों ने भी उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया है। डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि, “दोनो युवक लोकल नहीं लगते। उनकी तस्वीरें रांची के सभी थानों और आसपास के जिलों में भेजी गई हैं ताकि पहचान हो सके।”
हत्या के पीछे अपराधिक साजिश या गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।












