चतरा : झारखण्ड के चतरा जिले के सदर थाने की पुलिस ने दारियातु गांव निवासी सुरेंद्र दांगी के घर से 458 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पिता सुरेन्द्र दांगी तथा पुत्र रंजीत दांगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोनू दांगी अब भी फरार है पुलिस की जांच जारी है l बताया जा रहा है की जब्त ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 50 लाख रुपये है पर वहीं, स्थानीय बाजार में इसकी कीमत 15 लाख है l चतरा एसपी राकेश रंजन को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस टीम ने छापामारी के दौरान चार अलग-अलग प्लास्टिक से 458 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त करने के साथ-साथ ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया l उन्हें सूचना मिली थी कि सुरेंद्र के घर पर ब्राउन सुगर का भंडारण किया है l एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. जहाँ एसडीपीओ के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक नईम अंसारी, मनोज कुमार पाल, एए- सआई निर्मल कुमार सिंह समेत अन्य जिला बल के जवान शामिल थे. सोनू कुमार दांगी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान जारी है l
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...