जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना पुलिस ने मानगो बस स्टेंड में छापेमारी कर लाखों रुपये का लॉटरी बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने अवैध लॉटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये अवैध लॉटरी पश्चिम बंगाल से धनबाद के रास्ते चाईबासा ले जाया जा रहा था।
सीताराम डेरा थाना के प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना दी गई थी कि मानगो बस स्टेंड में बस से लगातार अवैध लॉटरी की खेप भेजी जाती है। इसके बाद पुलिस ने बस स्टेंड में छापेमारी की और बस से दो बड़े कार्टून में अवैध लॉटरी बरामद किया गया। इसमें लगभग एक लाख टिकट है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है कि इसमें एक वो है जो बस से लेकर आ रहा है और दूसरा जो लॉटरी रिसीव करने आया था। पारस महतो बस में अवैध लॉटरी को लेकर आ रहा था मुखिया तिउव को देना था जो चाईबासा लेकर जाता। अवैध लॉटरी बंगाल से धनबाद के रास्ते लाया जा रहा था। इस अवैध लॉटरी से लगभग 5 करोड़ का कारोबार हो सकता था।
बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी !
लातेहार :लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक...