बिहार : राज्य में मध्याह्न भोजन योजना (Mid Day Meal) से जुड़े कर्मचारियों ने 21 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इसके चलते बच्चों को भोजन न मिलने की आशंका है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) और डीपीओ (मध्याह्न भोजन योजना अधिकारी) को निर्देश दिया है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को मिड डे मील मिलना बंद न हो।
मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने कहा कि यह योजना बच्चों के पोषण और पढ़ाई से जुड़ी है, इसलिए इसे किसी भी हालत में बाधित नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कर्मचारी संघ से हड़ताल टालने की अपील की है और बताया कि मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार से बातचीत जारी है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि यदि कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं, तो अधिकारी खुद या अन्य माध्यम से स्कूलों में भोजन वितरण की व्यवस्था करें।
डोरनडा थाना मेंएक पुलिस अधिकारी द्वारा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार !
रांची : डोरंडा थाना परिसर में सोमवार सुबह उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब एक पुलिस अधिकारी द्वारा सिविल...












