केरल : रविवार को केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा चल रही थी इसी दौरान अचानक तीन बड़े धमाके हुए जिसने एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें घटना के तुरंत बाद नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। फिलहाल जांच में घटना के कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच अब भी जारी है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजय से गृहमंत्री अमित शाह ने घटना के विषय में बात की तथा प्रशासन द्वारा अस्पतालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों के लिए पूर्ण तैयारी की गई। इसके साथ ही एनएसजी की एनबीडीएस टीम केरल जाएगी। केरल के सीएम ने शोक जताते हुए घटनास्थल पर डीजीपी पहुंचे। सीएम नेम अशोक जताते हुए बताया कि घटना में एक की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, बाकी अन्य अस्पतालों में भर्ती पीड़ित का विवरण लेने पहुंचे।
जांच टीम में कोची ब्रांच ऑफिस से एनआईए की चार सदस्य टीम दुर्घटना के स्थान पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची। फिलहाल धमाका किन कर्म से हुआ इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना कन्वेंशन सेंटर में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका आज आखरी दिन था और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई। जिस समय यह धमाका हुआ उसे समय हाल में करीब 100 से 150 से अधिक लोग उपस्थित थे। अग्निशमन दल के कर्मियों ने जले हुए शवों को बरामद किया जिसके साथ उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि धमाके के समय कुछ लोग प्रार्थना हाल में ही घायल हो गए थे जबकि कुछ लोग मीटिंग हॉल से अपनी जान बचाकर भागते हुए घायल हुए।
केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने घटना पर शोक जताते हुए निराशा तथा निंदा प्रकट की। उन्होंने तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की। उसके साथ ही उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘राज्य को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते देखना बहुत दुखद है मैं सभी धार्मिक नेताओं से इस तरह की बर्बरता की निंदा करने का आगरा करता हूं।’
केरल के उद्योग मंत्री और कलामासेरी विधायक पी राजीव ने एर्नाकुलम में हुए धमाके की घटना अशोक जताते हुए तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक कारनों की पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच अभी जारी है इसके साथ ही घटना स्थल में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है।












