देवघर :झारखंड के देवघर स्थित सिकटिया कैनाल के पास बड़ा हादसा एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत सिकटिया कैनाल के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो कैनाल में गिरने से डूबने सेपांच लोगों की मौत हो गई .
गौरतलाप है कि चित्ररा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी अपनी बेटी का विदाई किया था बेटी दामाद को गिरिडीह जिले के साखों गांव में जाना था लेकिन कैनाल में डूबने सेएक ही परिवार के बेटी दामा दनाती नथनी की ड्राइवर समेतसभी की मौत हो गई .घटना के बाद जिला प्रशासन टीम की स्थल के लिए रवाना हो गई .पूरी घटना के बाद दोनों परिवार में मातम की माहौल है .