चतरा : दो किलो अफीम के साथ चतरा पुलिस ने धर दबोचा एक तस्कर, गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रीय हुई और उन्होंने सिमरिया थाना सिमरिया एडीपीओ के ओपी क्षेत्र, हाहे गांव स्थित कामेश्वर गंझू के मिट्टी के खपरैल मकान के कमरे में एक टीन बक्से में रखे दो किलो अफीम बरामद किया गया. जिसके बाद कामेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार इन तस्करों का फला-फुला जाल झारखण्ड के कई जिलों में फैला हुआ है. पुलिस अन्य तस्करों के गिरफ्तारी में लगी है, जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.जाँच और तलाश अब भी जारी है l
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...