जमशेदपुर :बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्तों के शव बरामद कर लिए गए। शनिवार की शाम हुई इस घटना के बाद से पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। रविवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। शव की पहचान शुभम कुमार और शशांक की रूप में की गई है, जो अपने तीसरे दोस्त पार्थ कुमार के साथ नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे। पार्थ को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया था, लेकिन उसके दोनों दोस्त गहरे पानी में डूब गए थे।….बागबेड़ा पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इधर, घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और नहाने पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक !
रांची : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ट्रांसजेंडरों का राज्यव्यापी सर्वें कराने का...