चाईबासा : चाईबासा जिले में शिक्षकों से लाखों रुपये की अवैध वसूली के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। DC चंदन कुमार के आदेश पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों में राकेश महतो (मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर), प्रदीप फेडरिक मिंज (प्लस टू उच्च विद्यालय, गोइलकेरा) और अलोक मुंडू (प्लस टू उच्च विद्यालय, कुल्डा, बंदगांव) शामिल हैं।
क्या है मामला?
मामला स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों से जुड़ा है। आरोप है कि पांच शिक्षकों ने बकाया वेतन दिलाने के नाम पर अन्य शिक्षकों से 35 से 40 लाख रुपये अवैध रूप से वसूले। यह राशि ऑनलाइन और नकद में ली गई। कुछ शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से की, जिसमें बताया गया कि न तो वेतन मिला और न ही वसूली गई राशि वापस की गई।
जांच में क्या हुआ?
जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने बताया कि जांच में तीन शिक्षकों की संलिप्तता सामने आई है, जिन्हें तुरंत निलंबित किया गया। जांच अभी जारी है और कुछ अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं। टोप्पो ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्वावाई .
स्वदेशी अभियान को बल देकर आत्मनिर्भर बनेगा भारत….बाबूलाल मरांडी !
रांची :घर घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी...