धनबाद: कोयलांचल में वैध कोयले के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना होती रहती है। लेकिन अब अवैध कोयले के कारोबार पर वर्चस्व स्थापित करने को लेकर भी मारपीट और फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं।
ताजा मामला ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल के गोंदुडीह कोल डंप का है। जहां दो गुटों के बीच पहले मारपीट हुई, उसके बाद पांच राउंड फायरिंग की गयी। घायल के मामा पंकज पासवान ने बताया कि 25 से 30 की संख्या में लोग कोल डंप पहुंचे, इस दौरान ये लोग ट्रक लोडिंग के लिए दबाव बनाने लगे, अवैध तरीके से ये लोग कोयला की मांग करने लगे, जिस पर हम लोगों ने कहा कि टोकरी से कोयला लोड करते हैं, हमें इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है।












