रांची :झारखंड के कई शहरों में इलीगल आर्म्स फैक्ट्री का संचालन संगठित तरीके से किया जा रहा है. आर्म्स फैक्ट्री में हथियार बनाने के लिए बिहार के मुंगेर से कारीगरों को हायर किया जा रहा है. आर्म्स फैक्ट्री के संचालक को लेकर झारखंड एटीएस की टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई है जिसके बाद एटीएस की एक स्पेशल टीम झारखंड में इलीगल आर्म्स फैक्ट्री को नेस्तनाबूद करने के काम में लग गई है.
मुंगेर से हायर किए जा रहे है कारीगर –
अवैध हथियारों के निर्माण के लिए बिहार का मुंगेर जिला काफी बदनाम रहा है.मुंगेर में बने हथियार की डिमांड झारखंड में भी काफी है.लेकिन बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के दबिश की वजह से हाल के वर्षों में मुंगेर से आने वाले हथियार की तस्करी पर एक हद तक विराम लगा है. लेकिन हथियार तस्करों ने अब एक नया रास्ता खोज निकाला है. अब हथियार मुंगेर में बनने की बजाय झारखंड में ही बनाया जा रहे हैं जिसमें मुंगेर के कारीगरों को हायर किया जा रहा है. झारखंड एटीएस की टीम ने पिछले डेढ़ महीना के दौरान झारखंड के धनबाद बोकारो और देवघर में छापेमारी कर इलीगल आर्म्स फैक्ट्री को ध्वस्त किया था और वहां से बड़ी संख्या में अर्ध निर्मित और निर्मित हथियार बरामद किए थे. लेकिन एटीएस के पास जो जानकारी है वह बेहद चौंकाने वाली है. एटीएस के अनुसार झारखंड में संगठित रूप से अवैध हथियार बनाने का कार्य किया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस के द्वारा एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो सिर्फ और सिर्फ इलीगल आर्म्स फैक्ट्री की जांच कर रही है.
कोलकाता एटीएस की सूचना –
दरअसल झारखंड एटीएस को झारखंड के विभिन्न जिलों में चल रहे अवैध आर्म्स फैक्ट्री की जानकारी कोलकाता एटीएस के द्वारा दी गई थी. कोलकाता एटीएस के द्वारा एक ऐसे आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया था जिसने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया था कि झारखंड में बड़े पैमाने पर आर्म्स फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है जिसमें मुंगेर के कारीगर काम करते हैं. कोलकाता एटीएस कोई अभी जानकारी मिली है कि मुंगेर के कासिम बाजार जो अवैध हथियारों के लिए बेहद बदनाम है वहीं का हथियार नेटवर्क झारखंड में काम कर रहा है. इन आर्म्स फैक्ट्री में बनने वाले हथियार कोलकाता के अपराधियों के पास भी पहुंच रहे हैं. कोलकाता एटीएस की सूचना पर ही पिछले डेढ़ महीना के भीतर झारखंड के गिरिडीह ,धनबाद और बोकारो में अवैध आर्म्स फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया है.
मुख्यमंत्री ने आईपीएस रैंक में प्रोन्नत , बैच पहनाकर किया सम्मानित !
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों ने...











