राँची: राँची पुलिस ने अनगड़ा इलाके में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री में नकली विदेशी शराब बनाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की अवैध शराब भी जब्त की है। राँची पुलिस की टीम ने अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा गांव स्थित एक मकान और पिठोरिया में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।
साथ ही अनगड़ा इलाके में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैगिरफ्तार तस्करों में ठाकुरगांव के सूरज कुमार ठाकुर, पिठोरिया के शिवम कुमार, लखन साहु, अनगड़ा के पवन कुमार महतो और संतोष कुमार शामिल है।
आरोपियों के पास से साढ़े तीन सौ बोतल विदेशी शराब के अलावा स्प्रिट 25 लीटर, सेल कैंटिन लिखा हुआ एक मुहर, एक स्टांप पैट समेत कई कंपनी स्टिकर, जिसमें झारखण्ड सरकार का लोगों बना हुआ, कंपनी का लिखा हुआ रोल रैपर, 1886 कांच का बोतल, एल्युमीनियम की बोतल में केमिकल समेत अन्य चीजें बरामद किया गया है।
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












