बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक आवारा कुत्ते ने 25 लोगों को काट लिया। घटना रफीगंज प्रखंड से जुड़ा है। प्रखंड के भदवा, आशा बिगहा, कंचनपुर और हरिहरगंज गांव के लोग कुत्ते के हमले से घायल हुए हैं। सबसे पहले कुत्ते ने भदवा गांव के पास सड़क और बधार की ओर घूमने निकले लोगों को अपना शिकार बनाया। फिर वह आगे बढ़ता गया और रास्ते में मिलते लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटता रहा।घटना में सभी को सदर अस्पताल लाया गया। अधिकतर लोग लहूलुहान हालत में पहुंचे। किसी के चेहरे पर, तो किसी के हाथ-पैर में गहरे जख्म थे।चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। सभी को एंटी रैबीज वैक्सीन का इंजेक्शन दिया गया। डॉक्टरों ने दो दिन बाद फिर से जांच और इंजेक्शन के लिए बुलाया है। ग्रामीणों ने बताया कि भदवा, आशा बिगहा, कंचनपुर और हरिहरगंज गांवों के लोग टहलने निकले थे। उसी दौरान यह हमला हुआ। पहले एक-दो लोगों को काटा गया। लोगों ने कुत्ते को भगाया, लेकिन वह आगे बढ़ता गया और औरों को भी काटता गया। घटना के बाद चारों गांवों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घायलों ने किसी तरह गमछा और कपड़ों से जख्म बांधकर अस्पताल पहुंचने की कोशिश की। घटना के बाद आसपास के गांव में खौफ का माहौल है। लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि पता नहीं कब आवारा कुत्ता वहां पहुंच जाएं तथा बच्चों को नोच ले। चिकित्सकों ने बताया कि कुत्ता काटने के बाद लोगों को रेबीज का टीका अवश्य लेना चाहिए।












