रांची :कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ सतर्क थी। हटिया स्टेशन पर आरपीएफ हटिया पोस्ट की एएचटीयू टीम तथा डीएनएफटी टीम रांची ने संयुक्त रूप से मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। जांच के दौरान एक नाबालिग बालक और एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पूछताछ में पता चला कि बालक को लालच देकर बेंगलुरु ले जाकर मजदूरी कराने के लिए तस्कर द्वारा भेजा जा रहा था। तस्कर दशरथ यादव ने कई बार बालक को पैसे देकर मजदूरी के लिए ले जाने का प्रयास किया। उसकी मोबाइल जांच में पाया गया कि कई नाबालिगों के आधार कार्ड की उम्र में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे।तुरंत बालक को बचाकर तस्कर दशरथ यादव को हिरासत में लेकर आरपीएफ हटिया पोस्ट लाया गया। मौके से एक मोबाइल, दो रेलवे टिकट तथा आधार कार्ड जब्त कर मामला एएचटीयू कोटवाली रांची को सौंपा गया। बाल तस्करी के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
झारखंड सीएम राष्ट्रीय युवा शक्ति” के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की !
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में "राष्ट्रीय युवा शक्ति" के एक प्रतिनिधिमंडल ने...