रांची :आतंकवाद निरोधी दस्ता को गुप्त सूचना आधार पर आई०एस०आई०एस० आतंकी संगठन का सक्रिय क्रियावादी मो० आरिज हसनैन, पिता कैशर हसनैन, सा० रहमतनगर महमूदनगर, असनबनी, थाना एवं जिला गोड्डा द्वारा संगठन में सक्रिय रहकर सोशल मिडिया एंव अन्य माध्यमों से संगठन का प्रचार-प्रसार कर रहा है तथा भोले-भाले लोगों को गुमराह कर संगठन से जोड़ रहा है एव राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहा है.
जाँच के क्रम में प्रथम दृष्टया मो० आरिज की गतिविधि संदेहात्मक पायी गयी। मो० आरिज हसनैन को राँची लाकर गहन पूछताछ किया गया, जिसमें उक्त क्रियावादी के द्वारा आतंकी संगठन आई०एस०आई०एस० एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े होने की बात बताई गई तथा इसके मोबाईल में के टेलीग्राम में एक संदिग्ध चैट पायी गयी, जिसके बारे में पूछने पर इसके द्वारा बताया गया कि यह एक अन्य क्रियावादी मो० नसीम, पता महतो टोला, पेलावल ओ०पी०, जिला हजारीबाग नाम के एक व्यक्ति का हैं, जो आतंकी संगठन आई०एस०आई०एस० जुड़ा हुआ है। नसीम के द्वारा ही इसे “जेहाद” और “कुफ बीथ तागूत” पुस्तक भेजी गयी। उक्त दोनों पुस्तकें जिहाद एवं आई०एस०आई०एस० के नजरिया को बताता है। इसी आई०डी० से चैट करते हुए नसीम के द्वारा इसे आई०एस०आई०एस० संगठन का “Bayth” भेजा गया है ये पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के भी कई आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ सम्पर्क में है। इसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदायीन हमला कर मस्जिद ए अल अक्सा को यहुदियों से आजाद करना है। आगे पूछताछ में इसने बताया कि यह सोशल मिडिया के माध्यम से विभिन्न आतंकी संगठनों का प्रतिबंधित विडियो इत्यादि देखकर अपने साथियों में इसका प्रचार भी करने लगा। इसी क्रम में वर्ष 2020 से ही यह Facebook के माध्यम से कई कश्मीरी युवक – युवतियों के भी सम्पर्क में आया, जिसकी अग्रतर जाँच ए०टी०एस० टीम के द्वाराकिया जा रहा है।प्रतिबंधित आतंकी संगठन का सदस्य होना, संगठन का प्रचार प्रसार करना, फंड इकट्ठा करना, राष्ट्र विरोधी गतिविधियाँ संचालित करना दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने जैसेसंदेश विभिन्न लोगों के बीच भेजना, आतंकी संगठनों के सदस्यों का महिमा मण्डन करना इत्यादि आपराधिक कृत्यों के अधीन आता है।