राँची : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में झारखण्ड के राँची से 100 करोड़ रुपये के कफ सिरप की सप्लाई के मामले में बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है।
वाराणसी में कोडिन फॉस्फेटयुक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री के खिलाफ वहां पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश के कुल 93 थोक विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसके बाद शनिवार की देर शाम ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली की शिकायत पर राँची के कोतवाली थाना में 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें तुपुदाना थाना क्षेत्र स्थित शैली ट्रेडर्स के मालिक समेत 28 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
शैली ट्रेडर्स पर फेंसेडाइल नामक कफ सिरप की बिक्री करने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि फेंसेडाइल कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के रुप में किया जाता है। फेंसेडाइल (Phensedyle) कफ सिरप जहरीला है।
यह इंसान के शरीर में तेजी से नशा को बढ़ाता है। धनबाद में बरामद कफ सिरप की जांच में पाया गया था कि इसमें कोडीन (Codeine) की मात्रा एक किलो से कहीं अधिक 4.912 किलो थी। कफ सिरप में इतनी मात्रा में कोडीन हेरोइन जैसा असर करती है।
केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की !
रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज मकर संक्राति के अवसर...











