राँची :झारखण्ड शराब घोटाला केस के प्रमुख अभियुक्तों में से एक गजेंद्र सिंह को 14 जुलाई को राँची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत ने बेल दे दी है।
करीब दो महीने जेल में बिताने के बाद गजेंद्र सिंह जेल की सलाखों से बाहर आ चुके हैं। हालांकि ACB की जांच अभी भी जारी है। कोर्ट ने गजेंद्र सिंह की जमानत याचिका मंजूर करते हुए तर्क दिया कि केस डायरी देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गजेंद्र सिंह के खिलाफ एजेंसी के पास फिलहाल कोई सीधा और ठोस सबूत नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि शराब घोटाला में उनकी भूमिका है।
शाहिद की पत्नी ने कहा अभियान जारी रहे… – राधाकृष्ण किशोर !
पलामू :राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कुछ दिन पहले मनातू में हुए पुलिस और उग्रवादियों के मुठभेड़ में...












