रांची :झारखण्ड के खूँटी में स्थित प्रसिद्ध बाबा आमरेश्वर धाम के दर्शन में इस साल श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सावन में श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से भी बाबा के भक्त यहां जल चढ़ाने और मन्नतें मांगने पहुंचते हैं। सावन को लेकर खूँटी के प्रसिद्ध बाबा अमरेश्वर धाम में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार व सोमवार के लिए दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गयी है। महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवा काउंटर सेवा भी बहाल कर दी गई है। इस बार श्रद्धालु खूँटी पेलोल के रास्ते आमरेश्वर धाम नहीं जा सकेंगे, श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है, *इस बार राँची से आने वाले श्रद्धालु रिंग रोड से लोधमा, जालटंडा बाजार, जुरदाग होते हुए अमरेश्वर धाम जायेंगे, खूँटी बुंडू तमाड़ से आने वाले श्रद्धालु मार्टिन बांग्ला महल होते हुए आमरेश्वर धाम पहुंचेंगे।
पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा !
पलामू: जिला पुलिस और पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया...