खूँटी : जिला के दूरस्थ और सुदूरवर्ती इलाकों के जंगल इलाके में चोरी छुपे पेड़ काटकर लकड़ी की तस्करी होती है।
यही नहीं तस्कर अब जंगलों के बीच आरा मशीन लगाकर पेड़ों को चीरकर पटरा बनाकर तस्करी कर रहे हैं। हालांकि वन विभाग तस्करों पर नकेल कसने के लिए कई बार कार्रवाई करता है और सूचना मिलने पर दर्जनों घनफीट लकड़ियां जब्त कर चुका है।