रांची :रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का 8 वां दीक्षांत समारोह में आज राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार , केंद्रीय मंत्री संजय सेठ , राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई . दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये गौरव का पल है जब 1021 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है . जब देश आजाद हुआ उस वक्त एक सुई का कारखाना तक नहीं था . कभी अकाल, कभी बाढ़, कभी दूसरी चुनौतियों का सामना करते हुए देश आगे बढ़ा . देश में हरित क्रांति के दौर के दौरान 1980 में छोटानागपुर के इलाके में BAU की स्थापना हुई . उन्होंने कहा कि इस कृषि विश्वविद्यालय के साथ उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त जुड़ी है . देश के GDP में कृषि क्षेत्र का 18 प्रतिशत का योगदान है . 70 प्रतिशत आबादी वाले समूह की ये भागीदारी वैसे तो कम है पर देश के किसानों की भूमिका को कभी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता . कृषि विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि कैसे किसानों की आय में वृद्धि हो , कैसे वो उन्नत कृषि के साथ जुड़ पाए , कैसे झारखंड के किसान सशक्त बनें . याद रहे आपके लिए देश और राज्य पहली प्राथमिकता में है . आपके ईमानदार पहल से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव संभव है .
भीषण सड़क हादसा !
कोडरमा –पटना मुख्य मार्ग (एनएच 20) पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। छड़ से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर...










