जामताड़ा :
जानकारी के अनुसार जवान की ड्यूटी जामताड़ा स्थित रेलवे साइड, जामताड़ा – चितरा ईसीएल में थी. बताया जा रहा है कि होमगार्ड कोयला चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भाग रहे थे, इसी बीच वह ट्रेन की पटरी पर पहुँच गया, जिसके बाद बाघ एक्सप्रेस की चपेट में जवान के आने से उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सुचना मिलते ही जामताड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को डाउन रेलवे ट्रैक से निकला गया. होमगार्ड जवान बिन्दापाथर थाना के खुन्टाबांध गाँव के निवासी है.