हमारे ही जमीन से हमें जबरन भगाया जा रहा है. अवैध माइनिंग कर कोयला निकाला जा रहा है. जो कॉर्पोरेट माफिया और भ्रष्ट अधिकारी अवैध माइनिंग के इस खेल में शामिल हैं वो लाल हो रहे हैं. उनके बाल बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं. और हम दर-दर भटकने को मजबूर हैं. विस्थापन का क़ीमत चूका रहे परिवारों को देखने वाला कोई नहीं है. सैंकड़ो परिवार मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते हैं. मुझे मालूम है कॉर्पोरेट माफियाओं का भ्रष्ट अधिकारीयों के साथ गठजोड़ सिस्टम पर हावी है. बावजूद इसके हम अपने लोगों की लड़ाई लड़ेंगे.
मुझे मालुम है इसकी क़ीमत मुझे चुकानी पड़ेगी. विस्थापित लोग जो हमारे ही परिवार का हिस्सा हैं, हम अपने लोगों के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. मुझे और मेरे परिवार को तो वर्षो से प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन मैं यह लड़ाई जारी रखूंगी. कोयलांचल में मची लूट को बंद करने के लिए हर कीमत भुगतने को तैयार हूं. जबरन लोगों को घरों से बेदख़ल किया जा रहा है ताकि यहाँ के संसाधनों को लूटा जा सके. कोयलांचल के जल-जंगल-ज़मीर की लड़ाई में मैं और मेरा परिवार झुकने वाला नहीं है.
कोयला खनन क्षेत्र के विस्थापितों को न्यायपूर्ण मुआवज़ा और सम्मानजनक पुनर्वास दिया जाना अत्यंत आवश्यक है. यहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा RR AC ACT 2013 और संबंधित नियमों के तहत पूरी सख़्ती से होनी चाहिए, ताकि उनकी आजीविका, संस्कृति और ज़मीन सुरक्षित रह सके. जल, जंगल और ज़मीन की अंधाधुंध लूट को रोकना होगा, विशेषकर जंगल भूमि के फ़ॉरेस्ट डाइवर्ज़न पर तुरंत अंकुश लगाया जाना चाहिए. साथ ही, इस क्षेत्र में फैले अवैध कोयला खनन और इसमें शामिल कॉर्पोरेट-प्रशासनिक गठजोड़ की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाए, ताकि लोगों को न्याय मिल सके और उनकी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो. इस लड़ाई में हम हर उत्पीड़न और दमन सहने को तैयार हैं, लेकिन अपने लोगों को बेघर और उचित मुआवज़ा व सामाजिक सुरक्षा के बिना विस्थापित नहीं होने देंगे.
अवैध खनन पर रोक और विस्थापितों की चिंता माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भी है. दर्जनों बार उन्होंने भी राज्य स्तर के बड़े पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. बावजूद इसके स्थानीय स्तर के भ्रष्ट अधिकारी अवैध खनन में कॉर्पोरेट माफियाओ के साथ संलिप्त हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री जी को भ्रष्ट अधिकारीयों और कॉर्पोरेट गठजोड़ की जानकारी से भी भी उन्हें अवगत कराउंगी.
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












