पतरातू स्थित आवास के लिए एनटीपीसी द्वारा जारी किए गए 12 लाख रुपये के टेंडर निकाला गया है। मामले को लेकर बड़कागांव की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद ने हजारीबाग के हुडहुडू स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर वर्तमान विधायक रौशन लाल चौधरी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़कागांव की क्षेत्र के लोग खनन कम्पनियों द्वारा बेघर किए जा रहे हैं, नौकरी से वंचित किए जा रहे हैं, कटऑफ डेट की समस्या का समाधान निकल नहीं रहा है , आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान दे रहे हैं एवं कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन स्थानीय विधायक इन मुद्दों को लेकर क्षेत्र के लोगों को सहयोग न करके कंपनी को सहयोग दे रहे हैं और उनसे सहयोग ले रहे हैं ।
अम्बा प्रसाद ने कहा कि विधायक बनने के एक वर्ष बाद भी रौशन लाल चौधरी कोई नई विकास योजनाएं क्षेत्र में नहीं ला सके हैं। उन्होंने बताया कि जिन कार्यों की चर्चा वह आज कर रहे हैं, वे सभी पुराने प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें नए काम के रूप में पेश किया जा रहा है। उन्होंने इसे जनता के साथ छल बताते हुए कहा कि “विकास के नाम पर बड़कागांव आज शून्य पर पहुंच गया है।
पूर्व विधायक ने एनटीपीसी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कंपनी केवल कोयला ढुलाई पर फोकस कर रही है और स्थानीय हितों की अनदेखी की जा रही है। विस्थापित परिवार अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर परेशान हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़कागांव को जिस स्तर पर उन्होंने छोड़ा था, आज भी स्थिति वही है और एक भी महत्वपूर्ण विकास कार्य आगे नहीं बढ़ा है।
अम्बा प्रसाद ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक जनता के बीच रहकर समस्याओं को समझने और हल निकालने के बजाय सिर्फ कंपनी के हित संरक्षण में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता जनता होनी चाहिए, न कि निजी लाभ।
पूर्व विधायक ने इस मुद्दे को लेकर जनता से जागरूक होने की अपील की और कहा कि क्षेत्र के विकास, विस्थापितों के अधिकार और युवाओं के भविष्य के लिए जनआंदोलन आवश्यक हो गया है।
राज्य के 35 हजार किसानों के खाते में जाएंगे 15 . 6 करोड़ रुपए !
रांची :झारखंड में मिलेट मिशन से जुड़े किसानों के लिए एक अच्छी खबर है . 12 दिसंबर यानि कल शुक्रवार...











