जमशेदपुर : टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्रबंधन ने दो दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है। प्लंट में ब्लॉक क्लोजर के तहत 13 व 14 जून को काम बंद रहेगा। 15 जून रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है। प्लांट 3 दिन बाद यानी सोमवार को खुलेगा। इस संबंध में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है
शाहिद की पत्नी ने कहा अभियान जारी रहे… – राधाकृष्ण किशोर !
पलामू :राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कुछ दिन पहले मनातू में हुए पुलिस और उग्रवादियों के मुठभेड़ में...