रांची :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड तथा भारतीय डाक विभाग, झारखंड के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया| बैठक की अध्यक्षता शशि प्रकाश झा, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के द्वारा की गई| बैठक में भारतीय डाक विभाग झारखंड की ओर से निरंजन कुमार, सहायक निदेशक तथा प्रेमजीत कुमार, डाक अधीक्षक ने भाग लिया|
अभियान निदेशक ने कहा कि स्वच्छ झारखंड सुखी झारखंड में भारतीय डाक की सहभागिता से लाभुक को सामान के साथ-साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगा|
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम की सेवाओं को राज्य स्तरीय भंडार गृह से पूरे राज्य के विभिन्न जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए बातें हुई| अभियान निदेशक ने कहा कि परिवार नियोजन के सेल्फ केयर किट को प्रमुख डाकघर के पब्लिक हॉल में प्रतिस्थापित करना है
परिवार नियोजन के संदेशों को डाकघर के पोस्टकार्ड पर मुद्रित कर लोगों में प्रचार प्रचार हेतु राज्य के अंतिम पंचायत के लोगों तक स्वास्थ्य योजनाओं का संदेश देना है
इस अवसर पर परिवार नियोजन के नोडल पदाधिकारी डॉ पुष्पा, उपनिदेशक डॉ लाल मांझी, परिवार नियोजन समन्वयक गुंजन खलखो, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कू, समन्वयक नवल किशोर यादव अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे|
मुख्यमंत्री ने आईपीएस रैंक में प्रोन्नत , बैच पहनाकर किया सम्मानित !
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों ने...











