रांची : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बेटा कृष अंसारी भी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करता फिर रहा है। इसके बाद निरीक्षण का वीडियो भी अपने सोशल साइट पर अपलोड कर रहा है।
राज्य में मंत्रियों के विभाग में उनके रिश्तेदारों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से दखल दिये जाने की परंपरा राज्य गठन के कुछ ही दिनों बाद शुरू हो गई थी। मंत्रियों के रिश्तेदारों द्वारा विभाग के अफसरों पर दिये जाने वाले दवाब सहित अन्य मुद्दों पर दबी जुबान से चर्चा होती रही है। लेकिन किसी मंत्री के पुत्र द्वारा अपने पिता के विभाग से जुड़े संस्थानों में निरीक्षण करने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने की यह पहली घटना सामने आयी है।
स्वास्थ्य मंत्री के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया यह वीडियो राज्य के अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही दबी जुबान से यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि क्या मंत्री के बेटे को अस्पताल के निरीक्षण का अधिकार है।
मंत्री के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर निरीक्षण से जुड़े अपलोड किए गये वीडियो में मंत्री के बेटे के साथ कई लोग नजर आ रहे है। इसमें से एक आदमी अस्पताल के वार्ड में पहुंचने के बाद मरीजों से पूछ रहा है कि कोई तकलीफ हो तो बताइये। मंत्री के बेटा आये हुए है। बड़ा बेटा आये हुए है।
अपने सहयोगियों द्वारा वार्ड के मरीजों से परिचय कराये जाने के बाद मंत्री जी के बेटे ने बोलना शुरू किया। वह मरीजों से कह रहा है कि अगर किसी को कोई तकलीफ हो तो डिटेल में बताईये. डायरेक्टली बात करेंगे। सोशल मीडिया पर अपलोड इसी वीडियो में किसी का बिल देख कर चार्ज के बारे में कह रहा है कि चार्जेज तो इनवैलिड है।
एक अपार्टमेंट में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव !
रांची: राजधानी रांची के साउथ ऑफिस पाड़ा इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया,...










