लातेहार – बेतला : सुनील भास्कर आईजी पलामू, प्रक्षेत्र के द्वारा बैठक आयोजित की गई।बैठक में डीआईजी पलामू,तीनों जिले के एसपी तथा सीएपीएफ के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण,कांड का उद्भेदन,लोगों की समस्याओं का निपटारा।
पलामू – बेतला मे क्राइम मीटिंग में आईजी सुनील भास्कर का निर्देश फरार नक्सलियों व अपराधियों पर विशेष अभियान…. अवैध संपत्ति होगी ज़ब्त……अपराधी सरेंडर करे या फिर अपराध छोड़े….नही तो बक्शे नही जाएंगे डीआइजी…..पलामू जेल में बंद अपराधी व उग्रवादी पर विशेष नजर…थाना पहुँचे फरियादी को पहले पानी पिलाए और उसके बाद लें आवेदन…. पुलिस और आम लोगो के बीच बनाये सामंजस्य।
पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा !
पलामू: जिला पुलिस और पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया...