रांची :सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में आयोजित दो दिवसीय ‘सतर्कता महोत्सव-2025’ के अंतिम दिन, बड़ी संख्या में सीसीएल विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
अंतिम दिन ‘फेस पेंटिंग’ एवं ‘सोलो सॉन्ग’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें राँची के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों से आए प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत के द्वारा देशप्रेम एवं अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।वही चेहरे पर कलाकृति बनाकर सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी का संदेश दिया ।
कार्यक्रम का समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीवीओ पंकज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “सीसीएल में स्थानीय, स्कूली बच्चों को मंच मिले, साहस मिले यही हमारा प्रयास है। हर पीढ़ी का यह दायित्व है कि वह आने वाली पीढ़ी को और स्वच्छ तथा बेहतर माहौल दे।उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य है की आप सभी के माध्यम से सतर्कता का संदेश जन जन तक पहुँचे”
इस अवसर के समापन समारोह में आयोजित लाइव पेंटिंग वर्कशॉप में विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही रंगोली, फेस पेंटिंग, स्ट्रीट पेंटिंग एवं सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किए गए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं की सूची:
सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता
• प्रथम स्थान: अबीर दयाल सतसंगी
• द्वितीय स्थान: हितेन कश्यप
• तृतीय स्थान: उत्कर्ष अक्षय मिश्रा
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता
• प्रथम स्थान: मुस्कान कुमारी एवं मिथुन बेदिया
• द्वितीय स्थान: अनुज कुमार एवं पियूष कर्मकार
• तृतीय स्थान: सना अहमद एवं रायन अहमद
रंगोली प्रतियोगिता
• प्रथम स्थान: दिव्या श्रीवास्तव एवं खुशबू कुमारी
• द्वितीय स्थान: दक्ष घोष एवं सोनू कुमार दास
• तृतीय स्थान: अंशिका एवं भारती कुमारी
पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता
• प्रथम स्थान: नीलम कुमारी एवं खुशबू कुमारी
• द्वितीय स्थान: गौरव पाल एवं दिव्या श्रीवास्तव
• तृतीय स्थान: दीपेंटी सरकार एवं काहकशां इम्तियाज
स्ट्रीट पेंटिंग प्रतियोगिता
• प्रथम स्थान: मयंक ठक्कर एवं अभिनव
• द्वितीय स्थान: आकाश रंजन एवं अयान
• तृतीय स्थान: रोहित कुमार एवं जानवी तिर्की
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम सीसीएल द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के माध्यम से समाज में सतर्कता, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। एक सतर्क नागरिक न केवल भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी भूमिका निभाता है, बल्कि देश की प्रगति और सुशासन की मजबूत नींव भी बनाता है। इस पहल के माध्यम से युवाओं में यह संदेश दिया
गया कि जिम्मेदार, पारदर्शी और ईमानदार व्यवहार ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
मंत्री दीपिका पांडे सिंह का आदेश बेअसर !
रांची : झारखंड सरकार में ग्रामीण विका मंत्री दीपिका पांडे सिंह के आदेश का विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा...











