रांची :सरकारी विद्यालयों के छात्रों के मजबूत नींव के लिए उनका चहुमुखी विकास आवश्यक है। इसी के मद्देनज़र उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय जिनमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती है, वहां आज दिनांक- 29 मार्च 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए वार्षिकोत्सव मनाया गया।
जिले के सभी 2000 सरकारी विद्यालय में लगभग 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने 30000 से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
इसी कार्यक्रम के साथ शैक्षणिक सत्र 2024-25 का समापन रंगारंग तरीके से किया गया। जिले के सभी 2000 सरकारी विद्यालय में लगभग 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने 30000 से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इसके लिए सभी विद्यालय और छात्र वार्षिक परीक्षा (SA-2) की समाप्ति के उपरांत 20 मार्च 2025 से ही तैयारी कर रहे थे। इन कार्यक्रमों में झारखंड के कला और संस्कृति की झलक देखने को मिली। झारखंड के लोक नृत्य, कला संस्कृति, कुरीतियों के खिलाफ नाटक मंचन, रांची स्पीक्स के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आदि अनेकों तरह के कार्यक्रमों का मंचन किया गया।
औपचारिक शुरुआत जिला शिक्षा अधीक्षक रांची ने किया
सभी विद्यालयों के लिए वार्षिकोत्सव की औपचारिक शुरुआत जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज के द्वारा मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर से की गई। इन कार्यक्रम में शिक्षक एवं छात्रों के अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों, ग्रामीणों और स्थानीय कलाकारों ने बढ़-चढ़कर बसा लिया। चालू शैक्षणिक सत्र के समापन पूरे उत्साह के साथ करते हुए सभी सरकारी विद्यालय आगामी सत्र के का स्वागत पूरे जोश से करने के लिए तैयार है।












