रांची :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आयुष कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा प्रणाली जैसे आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी पर कार्यशाला का आयोजन आई.पी.एच नामकुम रांची के ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यशाला में राज्य स्तरीय पदाधिकारी ,एवं कर्मचारी के साथ ही राज्य के 24 जिलों से आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारीयों को आमंत्रित किया है जिनमें कार्यशाला में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए l कार्यशाला में आयुष कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा प्रणाली जैसे आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी पर लोगो को जानकारी दी गयी lकार्यक्रम में डॉ अशोक पासवान, डिप्टी डायरेक्टर, होम्योपैथी,डॉ साकेत कुमार, जिला आयुष मेडिकल ऑफिसर, रांची, डॉ अनुज कुमार मंडल,कोऑर्डिनेटर आयुष, हेमंत कुमार महतो एसएफएम, शुभम कुमार राज, डॉ अर्चना कुमारी, योगा ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया lबता दे कि राज्य भर में आयुष प्रक्षेप के अंतर्गत 745 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संचालित है जिसमें 502 आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी संविदा के आधार पर अपनी सेवा दे रहे हैं और शेष आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयुष सामुदायिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई हैआमजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं
1.गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय देखभाल
2. नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
3.बचपन और किशोर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
4. संक्रामक रोग का प्रबंध :राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम
5.एक्यूट सरल बीमारी एवं मामूली बीमारी के लिए सामान्य रोगी देखभाल
6. गैर संक्रमित रोगों की पहचान रोकथाम एवं नियंत्रण
7.सामान्य नेत्र एवं ENT समस्याओं की देखभाल
8.सामान्य मुख समस्याओं के देखभाल
9.बुजुर्ग एवं उपशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
10.दाह एवं ट्रॉमा समित आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं
11.मानसिक स्वास्थ्य रोग की जांच एवं बुनियादी सुविधा प्रबंधन एवं योग
आयुष कार्यक्रम पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य में एकीकृत करने का एक व्यापक प्रयास है जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेl
*सर्प दंस एवं रेबीज पर कार्यशाला का आयोजन*
आरोग्य जागृति सप्ताह के अंतर्गत आज नामकुम स्थित आईपीएच कॉन्फ्रेंस हॉल में सर्प दंस एवं रेबीज (कुत्ता काटना)के प्रबंधन पर उन्मुखीकरण सह संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के सभी जिले के चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वयक और अस्पताल प्रबंधक शामिल हुए l कार्यशाला में तकरीबन 150 से भी अधिक लोगों शामिल हुए। सांप बचाव दल के रमेश कुमार महतो द्वारा सांप काटने एवं इसके प्रबंधन पर प्रदर्शन भी किया। डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ और राज्य स्वास्थ्य अधिकारी (एसएनओ), राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम और डॉ. प्रवीण कर्ण, राज्य महामारी विज्ञानी, श्री अभिषेक आनंद, वैज्ञानिक, रांची मौसम केंद्र, रांची सहित डॉ. अजीत कुमार, एक्सएएलएक्सओ, निदेशक अनुसंधान सह राज्य स्वास्थ्य अधिकारी (एसएनओ), एनपीसीसीएचएच ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया।
बता दे कि मेले में कुल 43 स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाए गए हैंl लोग बढ़ चढ़कर सभी स्लॉट में स्वास्थ्य संबंधी सुविधा का लाभ ले रहे हैंl स्वास्थ्य मेला में राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 185 किशोर किशोरियों का बीएमआई टेस्ट किया गया साथ ही इन लोगों के बीच क्विज कंपीटीशन भी कराया गया एवं 90 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया l इसके अंतर्गत 150 किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य संबधित मुद्दों एवं विषय जैसे स्वास्थ्य जागरूकता इत्यादि पर काउंसलिंग किया गयाl
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा कुल 77 बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गई | जिसमे स्वास्थ्य जाँच के दौरान सभी बच्चों का वजन, BMI, कान जाँच, आँख जाँच, दाँत जाँच, अनिमिया की जाँच की गई | जाँच के बाद सभी बच्चों को फूड स्टाल पर नास्ता कराया गया |
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से पीड़ित 80 लोगों का काउंसलिंग किया गया साथ ही 2 ड्रग एडिक्ट व्यक्ति का नशा विमुक्तिकरण थेरेपी दिया गया l
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 72 लोगों का काउंसलिंग किया गया नशा मुक्ति हेतु काउंसलिंग किया गया l सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम के तहत 28 लोगों का जांच किया गया जिसमें से दो लोग पॉजिटिव पाए गए l टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत 74 लोगों का एक्सरे किया गया जिसमें से तीन मरीज संभावित संक्रमित पाए गए l
आयुष्मान भारत योजना के तहत 45 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है l वही AIDS कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा 37 लोगों का सिफलिस एवं एचआईवी का टेस्ट किया गया एवं सभी लोग नेगेटिव पाए गए l
आयुष कार्यक्रम के तहत 272 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया एवं उन्हें दवा का वितरण भी किया गया l आमजन से अनुरोध है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य मेला में शामिल हो कर स्वास्थ्य लाभ ले l












