रांची : मीडिया टैलेंट हंट के तहत अंतिम चयन हेतु राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का साक्षात्कार एवं विभिन्न स्तरों पर जांच प्रक्रिया कांग्रेस भवन में संपन्न हुई।
इस अवसर पर राज्य भर के आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि टैलेंट हंट के माध्यम से झारखंड के प्रतिभाशाली लोगों को सामने लाने का प्रयास है,ऐसे प्रतिभावान लोग जो कांग्रेस की नीतियों सिद्धांतों के प्रति आदर रखते हैं और कांग्रेस के विचारों को लोगों तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचाने की क्षमता रखते हैं उनकी खोज उन्हें संगठन से जोड़ने का प्रयास टैलेंट हंट के माध्यम से किया जा रहा है।इस पूरी कवायद के माध्यम से आए लोग राष्ट्र राज्य स्तर पर मीडिया एवं संचार विभाग के अंतर्गत आने वाले पदों पर नियुक्त होंगे। इस पूरी प्रक्रिया से काफी नए लोग जो कांग्रेस के विचारों को लोगों तक पहुंचाना चाहते थे लेकिन उन्हें उचित माध्यम नहीं मिल पा रहा था टैलेंट हंट से उन्हें मौका मिला है।नए और ऊर्जावान लोगों के जुड़ने से निश्चित रूप से संगठन को मजबूती मिलेगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि टैलेंट हंट के अंतिम चरण में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनकी क्षमता का आकलन विभिन्न स्तरों पर किया गया।लेखन,ग्रुप डिस्कशन मौखिक साक्षात्कार सहित अन्य स्तरों पर प्रतिभागियों की जांच की गई ताकि अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागी कांग्रेस को मजबूत करने में अपना अधिक से अधिक योगदान दे सकें। एक विभिन्न स्तरों पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने संपर्क साध कर संगठन से जुड़ना चाहा आज के साक्षात्कार में मुख्य रूप से टैलेंट हंट के झारखंड कोऑर्डिनेटर डॉ हामिद हुसैन मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी वरिष्ठ पत्रकार शशि सिंह,राकेश रंजन ने प्रतिभागियों का आकलन विभिन्न चरणों में किया।
ज्योति सिंह माथारू की अध्यक्षता में आज सिख समुदाय के साथ बैठक !
रांची :झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू की अध्यक्षता में आज सिख समुदाय के साथ बैठक आयोग...











