राँची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में राँची प्रेस क्लब में किया गया। इस बैठक में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक एवं जिला कमिटी के पदाधिकारिगण विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में बारी-बारी से सभी की राय ली गई तथा तय हुआ कि पर्यवेक्षकों की टीम सभी प्रखंडों में जाकर पंचायत एवं बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर जमीनी हकीकत से अवगत होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निर्देशानुसार झारखंड के सभी 25 संगठनात्मक जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इन पर्यवेक्षकों का मुख्य कार्य स्थानीय कार्यकर्ताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों, पूर्व पदाधिकारियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर उपयुक्त जिला अध्यक्षों का चयन करना है, ताकि कांग्रेस पार्टी की जड़ों को गाँव, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर और सशक्त किया जा सके।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद एवं एआईसीसी की सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य फूलो देवी नेताम जी ने कहा –
“अहमदाबाद अधिवेशन के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान को पूरे देश में चलाने का निर्णय लिया है। मुझे राँची जिला ग्रामीण का पर्यवेक्षक बनाकर यहां भेजा गया है। मैं पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और विधानसभा स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं से परामर्श करूँगी और उसी आधार पर नए जिला अध्यक्ष का चयन सुनिश्चित करूंगी। साथ ही, कार्यकारिणी समितियों का गठन तथा राजनीतिक मामलों की समितियाँ बनाई जाएँगी, जिससे स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर सुव्यवस्थित राजनीतिक चर्चा हो सके।”
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सीएम एवं गवर्नर ने गुलदस्ता भेंट किया !
रांची :झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज रांची आगमन हुआ। इस अवसर पर बिरसा...










