रांची :कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार, सतीश चंद्र दुबे जी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य कंपनी के कार्य निष्पादन, भविष्य की योजनाओं तथा रणनीतिक प्राथमिकताओं की समग्र समीक्षा करना था।
बैठक में कोयला मंत्रालय के वरीय पदाधिकारी, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (योजना एवं परियोजना) अनुप हंजुरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने कोयला उत्पादन की प्रगति, परिचालन दक्षता, खनन सुरक्षा मानकों के अनुपालन, पर्यावरण संरक्षण पहलों तथा चल रही एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्ययोजनाओं के साथ-साथ दीर्घकालिक रणनीति, नवाचार तथा तकनीकी सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष बल दिया।
मंत्री जी ने सीसीएल द्वारा देश के ऊर्जा क्षेत्र में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षित, सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल खनन को प्राथमिकता देते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में भविष्य की चुनौतियों से निपटने, परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन तथा कोयला क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समन्वित प्रयासों पर भी बल दिया गया।
ज्ञात हो कि कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बीते कल माननीय पलामू सांसद वी.डी. राम की गरिमामयी उपस्थिति में राजहरा कोलियरी के नवसंचालन हेतु उद्घाटन किया। इस कोलियरी के पुनः संचालन से पलामू क्षेत्र के लोगों, विशेषकर युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी उल्लेखनीय गति मिलेगी।
अखिल भारतीय पुलिस टी-20 टूर्नामेंट की तैयारी में झारखंड !
रांची: आगामी द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (2025–26) में बेहतर प्रदर्शन के लिए झारखंड पुलिस ने तैयारियां तेज...












