राँची: झारखण्ड इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पारा शिमला व जम्मू जैसे उत्तरी ठंडे शहरों से भी नीचे चला गया।
राँची जिले के मैकलुस्कीगंज स्थित लिटिल स्टार अकादमी स्कूल परिसर में तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गोर्डन गेस्ट हाउस में यह माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया।
सुबह के वक्त घास पर ओस की बूंदें बर्फ की तरह जमी दिखी, जिससे पूरे इलाके में कंपकंपा देने वाली ठंड का अहसास हुआ। मौसम विभाग की ओर से भारी ठंड और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी होते ही प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।
राँची जिला प्रशासन ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों में केजी से 12वीं तक की कक्षाएं 9 और 10 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश दिया हैं।
शिमला शहर का 2.2, कुल्लू का 1.4 और धर्मशाला का 3.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि झारखंड के कई इलाकों में तापमान इन शहरों से भी नीचे चला गया।मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और साफ आसमान के कारण रात के तापमान में तेज गिरावट आई हैं।
निदेशालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन !
रांची :निदेशालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की राज्य स्तरीय समीक्षा की गई। उक्त समीक्षात्मक...











