बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि मौत से पहले उमेश कच्छप ने अपनी पत्नी को बताया था कि उस पर वरीये अधिकारियों के द्वारा रंगदारी वसूलने वाले अफसरों को बचाने का दवाब है. सीआईडी और फोरेंसिक टीम ने कई पुलिस अधिकारियों को को प्रारंभिक जांच में दोषी पाया था, ध्यान रहे कि इंस्पेक्टर उमेश कच्छप तोपचांची थाने में पदस्थापित था, और संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी मौत हुई थी
रांची: भाजपा कार्यकर्ता परवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी युवक, दशमत रावत, के सिर पर पेशाब करने की घटना के विरोध में रांची में भाजपा कार्यालय को घेरने निकले आदिवासी संगठनों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने सीएम हेमंत का घेराव करने की सलाह दी है। आदिवासी संगठनों को बाबूलाल की नसीहत दी गई है और उन्होंने हेमंत सोरेन से विवादित मामले के बारे में जवाब मांगा है। उमेश कच्छप की परिवार से संबंधित मामले में भी उन्होंने जांच करने की मांग की है।