रांची(Ranchi ): मणिपुर की घटना को लेकर पूरे देश में राजनीति लगातार जारी है। झारखंड में भी पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर वार पलटवार कर रहे हैं। आए दिन इसपर खूब बयानबाजी हो रही है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस भवन में रविवार को INDIA की बैठक हुई।बैठक में मणिपुर की घटना के खिलाफ संयुक्त रूप से रणनीति बनाई गई। बताया गया कि आगामी 1 अगस्त को तमाम घटक दलों द्वारा राजभवन के समीप धरना स्थल पर धरना दिया जाएगा। साथ ही साथ सभी जिलों में उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। और मांग किया जाएगा की मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो। इसके लिये केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। बैठक में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, लेफ्ट सहित कई पार्टियों ने भाग लिया।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...










