रांची :प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में रांची विमेंस कॉलेज की सांस्कृतिक समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई युवा महोत्सव “नवरंग” का आयोजन 10 जनवरी किया हैं। आज समापन समारोह में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। स्वागत भाषण में डॉ सुप्रिया ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डॉ मुकुंद चंद मेहता , डॉ स्मृति सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को भविष्य में आधुनिक दुनिया के प्रमुख निर्माता के रूप में याद किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के लिए कहा था ”उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए”। वे युवाओं में आशा और उम्मीद देखते थे। उनके लिए युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत है। आज विश्व हिंदी दिवस है इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है । यह दिन 1949 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पहली बार हिंदी बोले जाने की याद दिलाता है। विश्व हिंदी दिवस पहली बार 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनाया गया था।कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया और उन्हें उद्बोधन दिया कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि कामयाबी न मिले तो हिम्मत मत हारो, कोशिश जारी रखो और नाकामियों से सबक लेकर संघर्ष करते रहो। एक दिन जीत तुम्हारे कदमों में होगी। अपने विचारों से स्वामी विवेकानंद युवाओं को सदैव आध्यात्मिक बल के साथ-साथ शारीरिक बल में वृद्धि करने के लिए भी प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को होता है। वहीं हर साल विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। दोनों दिनों का मकसद हिन्दी को प्रोत्साहित करना है। आज युवा महोत्सव “नवरंग” के आखिरी दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लाइट वोकल सोलो प्रतियोगिता में अंजलि मुंडा प्रथम स्थान पर रही ,प्रेरणा मुंडा और आंचल कुमारी द्वितीय स्थान पर रही, रीमा कुमारी और पल्लवी मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। वेस्टर्न वोकल सोलो में हर्षिता रानी प्रथम ,कंगना कुमारी द्वितीय ,अंकिता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। क्लासिकल डांस में रीना कुमारी प्रथम, श्रुति मिश्रा द्वितीय ,स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। ग्रुप सौंग इंडियन में म्यूजिक डिपार्टमेंट की आंचल कुमारी ,अंजली मुंडा, रीमा कुमारी, खुशी महतो ,सपना संखवार ,प्रेरणा मुंडा का ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान पर नागपुरी विभाग की संजना ,तनु टोप्पो ,पीहू कुमारी धान, कंचन सपवार ,मनीषा कुमारी, अर्चना कुमारी, राहील उरांव ,मनीता उरांव रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्रा दीक्षा कुमारी प्रथम स्थान पर, ममता कुमारी दूसरे स्थान पर, प्रियंका कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं । मेहंदी प्रतियोगिता में रिया पॉल प्रथम ,स्वाति कुमारी तथा संगीता माझी द्वितीय ,निधि कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में रिया पॉल प्रथम स्वाति कुमारी द्वितीय और राधा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में श्रेया राय प्रथम ,विनीता दास द्वितीय, गुड़िया कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता में शालिनी गुप्ता प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, दीपिका रश्मि तृतीय स्थान पर रहीं। अंग्रेजी काव्य पाठ प्रतियोगिता में कशिश कुमारी प्रथम, अंकिता कुमारी द्वितीय ,दिव्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में शालिनी गुप्ता प्रथम, अदिति मुखर्जी द्वितीय, ऋषिका प्रकाश तथा आकांक्षा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। क्विज प्रतियोगिता में श्रेया राय तथा निशु कुमारी प्रथम स्थान पर, उर्मिका श्री और सुलेखा कुमारी दूसरे स्थान पर ,सुप्रिया जायसवाल और बिंदु कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में राधा शर्मा प्रथम ,रिचा कुमारी द्वितीय ,अमिता उरांव तथा पूनम कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। स्पोर्ट फोटोग्राफी में प्रथम स्थान पर अंजली कुमारी ,द्वितीय स्थान पर शांभवी सौम्या और तीसरे स्थान पर रीना कुमारी रहीं। कोलाज में साक्षी वर्मा प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय, मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान पर रही। कार्टूनिंग में निधि कुमारी प्रथम, प्रिया निशा मिंज द्वितीय ,कीर्ति कुमारी तृतीय स्थान पर रही। क्ले मॉडलिंग में सरोजिनी तिर्की प्रथम ,पूनम कुमारी द्वितीय खुशी कुमारी और प्रियंका कुमारी तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप डांस में पहले स्थान पर भूगोल विभाग रहा जिसमें मनीषा टोप्पो, मनीषा कुमारी, दीपाली तिर्की, रयमान कुमारी, कविता कुमारी ,निशि नाग ,सुशीला टुडू , रिया लिंडा ,प्रीति कुमारी ,रूपा कुमारी ,पुष्पा कुमारी, कल्पना मिंज, अमूल्या टोप्पो ,अनीशा कुजूर शामिल थी। आज विश्व हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलीशा कुमारी को द्वितीय स्थान आकांक्षा तथा विशाखा कुमारी को एवं तृतीय स्थान सविता वर्मा तथा प्राची कुमारी को मिला।
बजरंग दल के कार्यकर्ता समाजसेवा केलिए समर्पित….आदित्य साहू !
रांची :झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रजरप्पा में मां...












