झारखण्ड : झारखंड के रांची से भागलपुर जा रहे हैं वनांचल एक्सप्रेस से एक मोबाइल चोर को पकड़ा गया। दुर्गा पूजा की खरीदारी कर भाजपा नेता कुंदन कुमार शाह का बेटा इंद्रनील शाह वनांचल एक्सप्रेस से रांची लौट रहा था, उसके साथ एक लैपटॉप आईफोन व कुछ कपड़े भी थे। इसके बाद वह अपना बैग रख सीट के नीचे रख कर सो गया उसी के साथ आ रहा अंकित पासवान ने उसे जगाया। इसी क्रम में उन्हें एक युवक बैग ले जाते हुए दिखाई पड़ा उन्हें कुछ संकोच हुआ उन्होंने बैक के बारे में पूछा तो उसे व्यक्ति ने वह बैग अपना बताया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया तब तक ट्रेन खुल गई, दोनों युवकों ने मिलकर उसे साहिबगंज पहुंचे और जीआरपी के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार उसे मोबाइल चोर ने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से भी सद्दाम नामक व्यक्ति का मोबाइल चोरी किया था। जीआरपी के हवाले करने के बाद वह व्यक्ति बेहोश होने का नाटक करने लगा इसके बाद उसे पर पानी डाल कर उसे उठाया गया।
इंद्रनील ने कॉल रिसीव करने के बाद मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी कि वह कहलगांव पहुंच गया था लेकिन लौट रहा है।
साहिबगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया उन्हें इस घटना की कोई भी जानकारी नहीं है।