रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को एक और वंदे भारत की सौगात देंगे। रांची-हावड़ा चंदे भारत का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। पटना-हावड़ा समेत आठ अन्य रूटों पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस।पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन, राज्य सरकार के मंत्री और लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद संजय सेठ, महुआ माजी उपस्थित रहेंगे । रेलवे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया है। लेकिन वह इसमें मौजूद रहेंगे या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
यह मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, बड़ाभूम, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला, झारग्राम, खड़गपुर रुकते हुए दस बजे रात को हावड़ा पहुंचेगी।रांची-हावड़ा के बीच हर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव होगा | वंदे भारत पुरुलिया और टाटा स्टेशन से होकर हावड़ा तक आवागमन करेगी। इससे टाटा और पुरुलिया से रांची की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
रांची रेल मंडल के सीनियर वाणिज्यिक प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया ने कि इस ट्रेन का वाणिज्यिक परिचालन 27 सितंबर से होगा। इस दिन से यह ट्रेन नियमित रूप से रांची-हावड़ा-रांची के बीच आवाजाही करेगी।