रांची : राज्य सरकार ने 20 जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर दिया है. दो जिलों के डीडीसी को उसी जिले का डीसी बनाया गया है. जिन उपायुक्तों का कहीं पदस्थापन नहीं हुआ है, उन्हें कार्मिक में योगदान देने का निर्देश दिया गया है, कार्मिक ने इसका आदेश सोमवार को जारी कर दिया.
नाम कहां थे कहां गए
1. अजय नाथ झा आदिवासी कल्याण आयुक्त डीसी बोकारो
2. फैज अक अहमद निदेशक बागवानी डीसी रामगढ़
3. आदित्य रंजन निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी डीसी धनबाद
4. रामनिवास यादव निदेशक उच्च शिक्षा डीसी गिरिडीह
5. आर रोनिता निदेशक स्पेश एप्लिकेशन डीसी खूंटी
6. नमन प्रियेश लकड़ा डीसी गिरिडीह डीसी देवघर
7. अंजली यादव निदेशक पर्यटन डीसी गोड्डा
8. करण सत्यार्थी डीसी गुमला डीसी जमशेदपुर
9. चंदन कुमार डीसी रामगढ़ डीसी चाईबासा
10. कंचन सिंह सीइओ जेएसएलपीएस डीसी सिमडेगा
11. नितिश कुमार सिंह निदेशक ऑडिट डीसी सरायकेला
12. प्रेरणा दीक्षित एमडी जियाडा डीसी गुमला
13. शशि प्रकाश सिंह निदेशक प्राथमिक शिक्षा डीसी हजारीबाग
14. कुमार ताराचंद निदेशक कृषि डीसी लोहरदगा
15. कीर्ति एमडी झारक्राफ्ट डीसी चतरा
16. अभिजित सिन्हा डीडीसी दुमका डीसी दुमका
17. ऋतुराज डीडीसी कोडरमा डीसी कोडरमा
18. समीरा एस निदेशक बाल संरक्षण डीसी पलामू
19. रवि आनंद संयुक्त सचिव कार्मिक डीसी जामताड़ा
20. दिनेश यादव डीडीसी रांची डीसी गढ़वा












