रांची :झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के सतत क्षमता विकास और उनके प्रोफेशनल डेवलपमेंट को लेकर बड़ी पहल की गयी है। राज्य भर में दिनांक 24 से 28 अप्रैल, 2025 को “टीचर्स नीड असेसमेंट” यानी TNA का आयोजन किया जाएगा। यह असेसमेंट झारखंड के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कक्षा 1-12 तक के सभी सरकारी शिक्षकों की आंकलन परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है। परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रत्येक शिक्षक के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया जाएगा, जिससे उन्हें अपनी शिक्षण विधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने में मदद मिलेगी। उक्त आंकलन परीक्षा के बाद प्रत्येक शिक्षक को स्कोर दिया जाएगा, जिससे उनके प्रदर्शन और शैक्षणिक क्षमताओं का आंकलन किया जा सकेगा। टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए शिक्षकों का निबंधन अनिवार्य होगा। इसके लिए शिक्षकों को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दिए गए एप पर निबंधन कराना होगा। निबंधन दिनांक 14 अप्रैल से शुरू होगा। टीचर्स नीड असेसमेंट (TNA) का आयोजन अब हर साल दो बार किया जाएगा। अप्रैल और अक्टूबर महीने में आंकलन परीक्षा ली जाएगी। इससे पहले वर्ष 2022 में टीचर्स नीड असेसमेंट के तहत परीक्षा ली गयी थी।
आगामी 5 वर्षो के लिये TNA के आयोजन की रणनीति तैयार, शिक्षकों का आंकलन परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य
टीचर्स नीड असेसमेंट की जानकारी देते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव श्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास को महत्वपूर्ण माना गया है तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण को शिक्षकों की आवश्यकता के अनुरूप आयोजित करने पर बल दिया गया है। शिक्षकों के आवश्यकता के आकलन हेतु आगामी 5 वर्षो के लिये TNA के आयोजन की रणनीति तैयार की गई है, जो प्रत्येक वर्ष दो बार (अप्रैल एवं अक्टूबर) में आयोजित की जायेगी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2025 को इस कार्ययोजना को राज्यहित में लागू किया गया है। TNA का एक मात्र उद्देश्य प्रशिक्षण हेतु आवश्यकता का आंकलन करना तथा तद्नुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना है। इस प्रक्रिया में राज्य के सभी कक्षा 1 से 12 के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।
उमाशंकर सिंह ने कहा कि TNA का आयोजन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा तथा शिक्षक प्रत्येक TNA का विश्लेषण एवं प्रखण्ड, जिला तथा राज्य स्तर के विश्लेषण को उक्त पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे। शिक्षक अगले TNA की तैयारी हेतु पोर्टल के ही माध्यम से आवश्यकतानुसार डिजिटल कंटेंट की सहायता प्राप्त करते हुये खुद को तैयार कर सकेंगे। साथ ही जेसीईआरटी द्वारा आयोजित अपनी आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण में भाग लेकर स्वयं को बेहतर रूप से तैयार कर सकेंगे।
TNA की जानकारी देते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन ने कहा कि यह आंकलन परीक्षा शिक्षकों के स्वयं की बेहतरी के लिए है। इससे शिक्षण के विभिन्न घटको का आंकलन होगा। इससे शिक्षकों की प्रोफाइल बेहतर होगी और उनके करियर ग्रोथ में भी यह सहायक होगा। शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है, ताकि बच्चो को बेहतर पठन पाठन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके। शिक्षकों को टीचर्स नीड असेसमेंट से घबराने की जरुरत नहीं है। इसमें प्रदर्शन के आधार पर किसी शिक्षक पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी।
प्रखंडवार टीम का होगा गठन
टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रखंडवार टीम का गठन होगा। इसमें 10 सदस्य होंगे, जो TNA के सफल आयोजन के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। टीम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड एम-आई-एस समन्वयक, बीआरपी तथा सीआरपी के सदस्य शामिल होंगे। दिनांक 15 अप्रैल, 2025 को टीमों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रखंडों में TNA का आयोजन चयनित विद्यालयों में किया जाएगा, जहां शिक्षकों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो, साफ़, सफाई, पेयजल तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था हो। चयनित स्थल में इंटरनेट और विद्युत् की भी पर्याप्त व्यवस्था हो।