रांची :आसन्न दुर्गा पूजा, दशहरा, छठ एवं अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राज्य के सभी नगर निकायों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है . उन्होंने कहा है की विर्निदिस्ट निर्देशों का पालन कर त्योहारों के दौरान बेहतर नागरिक सेवाएँ उपलब्ध कराएँ ताकि विभाग एवं सरकार की सकारात्मक छवि उभर सके . इसके लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये .
प्रधान सचिव ने निकायों को निर्देश दिया है की त्योहारों के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाये. इसके तहत सभी वार्डों, बाजारों, पंडाल क्षेत्रों, नदी तटों, तालाबों एवं घाटों की विशेष सफाई कराई जाये. कचरे का समय पर उठाव सुनिश्चित कराया जाये . साथ ही भीड़ एवं व्यस्ततम स्थानों पर अतिरिक्त डस्टबिन एवं कंटेनर उपलब्ध कराये जिससे कचरा बाहर नहीं फैले. विशेषकर रात्रि में निरंतर सफाई व्यवस्था के लिए पाली बांध कर स्वच्छता कर्मियों की तैनाती कराये.
श्री कुमार ने निर्देश में कहा है की पर्व के दौरान शहर की सड़को पर माकूल प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अँधेरे में दर्शनार्थियो को कष्ट नहीं हो. इसके लिए खराब स्ट्रीट लाइटों की तुरंत मरम्मत एवं प्रतिस्थापन कराये. सार्वजनिक स्थलों, पंडाल क्षेत्रों, पहुँच मार्गों एवं विसर्जन तथा छठ घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये . यही नहीं जहाँ आवश्यकता हो वहां अस्थायी प्रकाश की व्यवस्था किया जाये .
प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है की सड़क एवं यातायात प्रबंधन के समुचित उपाय भी किये जाने चाहिए. इसके लिए गड्ढे भरने, पैचवर्क मरम्मत तथा प्रमुख पहुँच मार्गों के समतलीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जाये . लोगो की सुविधा के लिए सड़क चिन्ह, ज़ेब्रा क्रॉसिंग एवं दिशा सूचक संकेतों की पुनः पेंटिंग कर उन्हें स्पष्ट रूप से उभारा जाये . सड़क किनारे के अतिक्रमण एवं मलबे को हटाकर सुगम यातायात सुनिश्चित कराये.
पर्व के दौरान निरंतर सफाई और नागरिक सुभिधाओ के बहाली के लिए विशेष अनुरक्षण दल का गठन किया जाये . प्रत्येक नगर निकायों में विशेष मोबाइल टीम का गठन कर दैनिक निगरानी एवं जन उपयोगिता संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान करने की कारवाई की जाये. एक नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प डेस्क स्थापित कर उसका संपर्क नंबर व्यापक रूप से प्रचारित कराएँ . उन्होंने कहा है की वृक्ष एवं डिवाइडर अनुरक्षण उचित ढंग से कराये. पेड़ो की उन शाखाओं की छँटाई एवं कटाई कराये जो रोशनी, ट्रैफिक सिग्नल की दृश्यता में बाधक हों या हवा और बारिश से खतरा उत्पन्न करें। सड़क डिवाइडर, रेलिंग एवं ट्रैफिक गोलंबरो की सफाई कर उन्हें पुनः रंग-रोगन एवं पौधों के रखरखाव द्वारा आकर्षक बनायें।
प्रधान सचिव ने कहा है की पूजा के दौरान जलापूर्ति एवं स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाये. पंडाल क्षेत्रों, विसर्जन स्थलों एवं छठ घाटों के समीप निरंतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाये.जहाँ आवश्यकता हो वहाँ अस्थायी जल टैंक अथवा टैंकर उपलब्ध कराएँ। अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मोबाइल शौचालय स्थापित कर उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा है की ठोस एवं तरल अपशिष्ट का प्रबंधन कर सफाई का पूर्ण इंतजाम होना चाहिए. पूजा से संबंधित अपशिष्ट (फूल, प्रतिमाएँ, प्रसाद) के संग्रहण एवं निस्तारण हेतु विशेष व्यवस्था करें। यथासंभव अपशिष्ट को जलाशयों में डालने से रोका जाये तथा इसके लिए चिन्हित संग्रहण स्थलों की व्यवस्था करायी जाये
कुमार ने नगर निकायों को निर्देश दिया है की पर्व के समय अन्य विभागों से समन्वय बना बिजली, पुलिस, यातायात, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभागों के साथ मिलकर सुचारू त्योहार प्रबंधन कराएँ . जन सूचना एवं शिकायत निवारण की स्थापना होनी चाहिए . आम लोगो की सुविधा के लिए नगर निकाय अपना हेल्पलाइन नंबर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित कराएँ . आपातकालीन समस्या के लिए . प्रमुख पंडाल स्थलों पर अग्नि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन एवं चिकित्सीय आपात स्थिति हेतु त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार रखें . निर्दिष्ट स्थानों पर प्राथमिक उपचार एवं अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है !
रांची :इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधिकारिक आदेश के मुताबिक, उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस...












