रांची:आज शशि प्रकाश झा, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड ने 06 से 10 जनवरी 2026 तक होने वाले प्रखण्ड स्वास्थ्य मेला के तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के समीक्षा किया।
उन्होंने कहा कि पांचों दिन सीएचसी एवं पीएचसी पर मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में टीबी, मलेरिया, परिवार नियोजन व अन्य स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी,जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड बनाए जाएंगे और वितरण किया जाएगा। आयुष के बारे में लोगों को जानकारी दिया जाएगा। लोगों का बीपी,शुगर की जांच,आंख की जांच और चश्मा वितरण भी किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के सभागार में आयोजित किया गया।
अभियान निदेशक ने जिलों को निदेशित किया कि स्वास्थ्य केंद्रों का ब्रांडिंग किया जाए और विभिन्न आईसी को प्रदर्शित किया जाए। सभी कैंप में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं ब्लड कैंप भी लगाए जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डॉ कमलेश,राज्य टीबी पदाधिकारी ने सभी जिलों के साथ टीबी कार्यक्रम का भी समीक्षा किया। डॉ लाल माझी,नोडल आईसी ऑफिसर ने मेला की पूरे रूपरेखा की जानकारी सभी को दिया।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के सिविल सर्जन, एसीएमओ,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, डीपीसी, ब्लॉक से मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। राज्य स्तर से आईसी व डाटा सेल के परामर्शी ने भाग लिया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी के प्रयासों से आदिवासी समाज का बढ़ रहा है मान – सम्मान : हेमंत सोरेन !
जमशेदपुर :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि एवं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तथा माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप...












