रांची :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा झारखंड में गतिशील प्रवक्ताओं,मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर,प्रचार कोऑर्डिनेटर के लिए मीडिया टैलेंट हंट चलाया जा रहा है, 8 जोन में झारखंड को विभक्त किया गया है प्रत्येक जोन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में जूम के माध्यम से हुई।
बैठक में विशिष्ट रूप से टैलेंट हंट के पूर्वी जोन प्रभारी अतुल लोधे पाटिल कोऑर्डिनेटर हामिद हुसैन उपस्थित थे। बैठक में झारखंड टैलेंट हंट के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए किये जा रहे हो प्रयासों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुयी।
केशव महतो कमलेश ने कहा कि संचार के विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार आवश्यक है ताकि जिन उद्देश्यों के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है वह पूरा हो सके समाज से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो सके।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि आगामी 27 एवं 28 नवंबर को प्रत्येक जोन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों को संवाददाता सम्मेलन कर कार्यक्रम के संदर्भ में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देने का निर्देश दिया गया ताकि आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक अधिक से अधिक आवेदनों की प्राप्ति हो सके। कांग्रेस के मूल्यों और विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता,स्पष्ट सोच और त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता रखने वाले, भाषा पर नियंत्रण और बेहतर संवाद कौशल रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए बिना किसी माध्यम के संगठन के पद पर आसीन होने का यह मौका है।
बैठक में प्रमुख रूप से रविंद्र सिंह राजीव रंजन प्रसाद,शमशेर आलम,ज्योति मथारू,राकेश सिन्हा सतीश पॉल मुजनी,सोनाल शांति, अमूल्य नीरज खलको,लाल किशोरनाथ शाहदेव,गजेंद्र सिंह, नलिन मिश्रा, एम तौसीफ,अनिल ओझा, राकेश किरण महतो,सुनील सिंह, अख्तर अली,चैतू उरांव, शशि भूषण राय,दयामणि बारला,अवधेश प्रजापति, शबाना खातून प्रशांत पांडे उपस्थित थे।
झारखण्ड हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव नहीं कराए जाने पर अवमानना याचिका पर आज सुनवाई !
रांची : सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि चुनाव की तैयारी से संबंधित प्रस्ताव राज्य निर्वाचन...












