राँची : पिस्का मोड़ में आज नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया।
सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेले, मछली बाजार और छोटी दुकानों को हटाया गया। जो दुकानदार खुद से नहीं हटे, उन्हें निगम की टीम और प्रशासन ने सख्ती से हटाया। वहीं कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें समेट लीं और निगम का साथ दिया। फ्लाईओवर शुरू होने से पहले इलाके को साफ और अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो और जाम की समस्या भी कम हो, निगम अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर चालू होने के बाद जाम से काफी राहत मिलेगी. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि रास्तों पर कोई अतिक्रमण न हो, इसलिए लोगों से भी अपील की गई है कि वे खुद भी रास्ता खाली रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
मुख्यमंत्री ने आईपीएस रैंक में प्रोन्नत , बैच पहनाकर किया सम्मानित !
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों ने...











