मांडर : पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी भुगलु तिग्गा उर्फ भुगलु उरांव को मांडर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मांडर बस्ती निवासी भुगलु उरांव को रविवार को बच्ची के साथ दुष्कर्म को घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि अपने घर के बाहर खेल रही बच्ची को वह बहलाकर बगल के ही एक निर्माणाधीन मकान में ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












