रांची : माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य नक्सली प्रमोद मिश्रा को रांची लाया जा सकता है। रांची स्थित एनआइए के मुख्य न्यायालय ने एनआइए प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लेने के लिए विशेष अदालत एमके वर्मा के न्यायालय में आवेदन दे दिया था। गया औरंगाबाद सीमा से प्रमोद मिश्रा के गिरफ्तारी कर उसे गया जेल में भेजा गया था। पूछताछ के लिए एनआईए पटना ने रिमांड पर ले लिया था जिसके बाद उसे पटना जेल में भेज दिया गया था। संभावना है कि उसे बेऊर जेल से रांची लाया जा सकता है।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...