रांची :नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सभी नगर निकायों को पथ निर्माण विभाग से तालमेल कर त्यौहारों के पहले सभी सड़कों को दुरूस्त करने का निर्देष दिया है। कुमार ने यह निर्देष विडीयो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी नगर निकायों को दिया। उन्होंने सभी निकायों से एक एक कर बात भी की। प्रधान सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। ऐसे उपाय किये जायें जिससे सरकार की छवि आमलोगों के मन अच्छी बनें।
प्रधान सचिव ने कहा कि सभी सड़के उचित स्वरूप में रहने चाहिए। नगर निकास एवं पथ निर्माण विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाकर सड़कों को मोटरेबल बनायें। इसके लिए राज्य की सभी सड़कों को दुरूस्त करने के लिए गैर योेजना मद से 250 करोड़ रुपये कार्यपालक अभियंताओं को उपलब्ध करा दिये गये है। वर्षा के मौसम में कोल्ड बिटुमिन का उपयोग करते हुये सड़कें सुदृढ बनायी जायें ।
प्रधान सचिव ने कहा कि रांची के साथ ही सभी नगर निकायों में स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ एवं सड़क का काम बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ होना चाहिए । उन्होने कहा की रांची में सभी पूजा पंडालो तक पहुँच पथ को दूरुस्त किया जाये
इसके साथ ही डिवाइडर की पेंटिंग करायी जाये। सड़कों पर साइनेज एवं जेब्रा पेंिटग भी होनी चाहिए। डिवाइडर पर लगे वृक्षों को बढिया आकृति दी जाये।
कुमार ने खास बल देते हुये निर्देष दिया कि सिर्फ मुख्य मार्गों पर ही सफाई नहीं करायी जाये बल्कि शहर के भीतरी एवं सुदूरवर्ती इलकों की सड़कों पर विषेष ध्यान दिया जाये। प्रधान सचिव ने कहा कि सभी नगर निकाय सफाई के मामले में अपने स्तर को उंचा उठा सकते है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए तालाबों, नदियों और जलाषयों के आसपास घाट बना कर उनकी सफाई सुनिष्चित करायी जाये। जलस्रोतों में डूब वाले क्षेत्र की वेरिकेटिंग भी करायें। दुर्गापूजा के बाद विसर्जन होने जाने पर पूजा सामग्रियों एवं मूर्तियों के अवषेष का उचित ढंग से निस्तारण कराये जायें।
त्यौहारों के दौरान सभी स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत हारहाल में करायी जाये। फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और पार्क का काम वैज्ञानिक ढंग से कराने का भी निर्देष दिया गया। कुमार ने कहा कि सभी नगर निकाय अपने अपने शहर के बस स्टैंड की स्थिति की रिपोर्ट सरकार को जल्द उपलब्ध करायें जिससे उच्च स्तरीय बस स्टैंड का निर्माण कराया जा सके। जहां बस स्टैंड हो और उनके सुधार की जरूरत हो तो उसकी भी रिपोर्ट दी जाये।
प्रधान सचिव ने निर्देष दिया कि सभी नगर निकाय प्रापर्टी टैक्स बढाकर अपना आंतरिक संसाधन वृद्धि करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में निकायों का 4.9 लाख प्रापर्टी का टैक्स है जिसे बढाकर 200 करोड़ किया जा सकता है। डोर टू डोर कचरा उठाव पर विषेष ध्यान दिया जाये। इसके लिए सभी नगर निकाय क्यूआर कोड सभी घरों पर अंकित कराये। श्री कुमार ने निर्देष दिया कि जिस नगर निकाय में डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था नहीं है, वैसे नगर निकायों को रिपोर्ट उपलब्ध करायें । सूडा एवं नगर निकाय के माध्यम से वहां डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना सालिड वेस्ट का बिना प्रोसेस किये डंप नहीं किया जाये।
प्रधान सचिव ने कहा कि बोकरो, देवघर, खूंटी, धनबाद और हजारीबाग में भी रांची की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाये जाने के लिए जमीन की तलाष की जाये। इसके लिए संबंधित निकाय अपने जिले के उपायुक्त से मिलकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए आग्रह करें। इस दौरान सूडा निदेषक सूरज कुमार और रांची नगर निगम के प्रषासक सुषांत गौरव भी उपस्थित थे
बिहार चुनाव: 11 नवंबर को वोट डालने वाले झारखंड के कर्मियों को विशेष अवकाश !
रांची : झारखंड सरकार ने एक सराहनीय निर्णय लिया है। राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत वे कर्मचारी जो...










