रांची : आगामी छठ महापर्व को लेकर रांची नगर निगम ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। निगम की टीम प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर युद्ध स्तर पर सफाई और समतलीकरण का काम कर रही है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
कांके डैम और आसपास के घाटों में इस समय ओपन स्पेस को समतल करने, घास काटने, मिट्टी भरने और स्टोन डस्ट बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पर्याप्त जगह और सुरक्षित माहौल मिल सके।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, सभी प्रमुख घाटों की पहचान कर वहां सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। निगम की कोशिश है कि इस बार छठ पूजा का आयोजन और भी सुव्यवस्थित और पारंपरिक ढंग से हो।
झारखंड का पेसा नियमावली पूरे देश के लिए बनेगा नाजीर !
रांची.:पेसा नियमावली को राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने का जश्न पूरा राज्य मना रहा है। इस कड़ी में राज्य के...












